2018 Honda CR-V दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली। 2018 Honda CR-V भारत में लॉन्च हो गई है। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Honda ने भारत में अपने मिड साइज SUV सेगमेंट में वापसी करते हुए अपनी 5वीं-जेनरेशन CR-V लॉन्च की है। कंपनी ने नई CR-V की शुरुआती कीमत 28.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। इस कार में कई अपडेट्स किए गए हैं। वहीं, यह पहली बार है जब Honda CR-V में 7 सीटर की सुविधा दी गई  2018 Honda CR-V पुराने वर्जन से ज्यादा बड़ा है। इस पहले के मुकाबले में ज्यादा मॉडर्न बनाया गया है। इसमें आपको ऑटो LED हेडलैंप्स, एल-शेप्ड LED टेललैंप्स, नया DRLs और पेनोरामिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिले 2018 Honda CR-V में नया सेंटर कंसोल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक ई-ब्रेक्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। वहीं, इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें को कार में 7 इंच का टचस्क्रीन मिलेता है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। कार के डैशबोर्ड के बीच में आपको एयरकॉन वेंट्स मिलेंगे।नई होंडा CR-V में नया 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 4,000 rpm पर 118bhp की पावर और 2,000 rpm पर 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। CR-V में लगा 2.0 पेट्रोल इंजन 6,500 rpm पर 151bhp की पावर और 4,300 rpm पर 189 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन मॉडल में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है लेकिन पेट्रोल मॉडल में सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव ही दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *