यूपी: रायबरेली में मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

रायबरेली । रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम ने बताया है कि हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। यात्रियों के अनुसार सुबह यह ट्रेन 6 बजकर 5 मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई थी। स्टेशन से 50 मीटर दूर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन समेत छह कोच पटरी से उतर गये। तेज रफ्तार होने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसा कैसे हुअा अभी यह पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने तुरंत राहत पहुंचाने के अादेश दिये हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।वहीं, रायबरेली की एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक सात लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कोच में कितने लोग फंसे अभी यह बताना मुश्किल है, फिलहाल घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौजूद हैं। बचाव कार्य जिला प्रशासन की तरफ से ही चलाया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार तड़के सुबह करीब छह बजे रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। रेल हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई यात्री जख्मी हो गए। इसके चलते अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुआ है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। अभी मुकम्मल राहत कार्य की व्यवस्था नहीं हो सकी है। हालांकि 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। तीन शव बोगी के नीचे दबे मिले हैं। बाकी बोगियों को काटने की तैयारी हो रही है। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *