नई दिल्ली। आइएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक डिपॉजिट्स को अटैच कर लिया है। ये संपत्तियों में नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी और कोडाईकनाल में मौजूद बंगले, यूके में स्थित आवास तथा बार्सीलोना में मौजूद एक संपत्ति शामिल हैं। सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिए दस लाख रुपये की रिश्वत ली। बाद में उसने इस आंकड़े में परिवर्तन करते हुए इसे दस लाख अमेरिकी डॉलर बताया था। कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस के मामले में सीबीआइ ने 2011 और ईडी ने 2012 में एफआइआर दर्ज की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक 25 अक्टूबर तक रोक लगा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्ति की संपत्तियों को जब्त किया है। इनमें तमिलनाडु में कोडाईकनाल और ऊटी में संपत्तियां, दिल्ली के जोर बाग में एक फ्लैट, यूके के समरसेट में एक कॉटेज व घर और बार्सिलोना में स्थित एक टेनिस क्लब भी शामिल है। चेन्नई में एक बैंक में एएससीपीएल के नाम पर रखे गए 90 लाख रुपये के सावधि जमा को भी जब्त कर लिया है। ये संपत्तियां कार्ति और एएससीपीएल के नाम पर हैं, जो कथित रूप से उनसे जुड़ी फर्म है।