नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगले महीने अर्जेंटीना में मुलाकात होगी। भारत में चीन के राजदूत ल्यू झाओहुई ने इस मुलाकात की पुष्टि की है। यह बात उन्होंने अफगान राजनयिक के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कही। यह ट्रेनिंग भारत-चीन मिलकर पहली बार दे रहे हैं।लुओ झाओहुई आगे बताया कि इस साल दिसंबर में चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री भी भारत का दौरा करेंगे, ताकि पहले भारत-चीन उच्च स्तरीय पीपल्स टू पीपल्स एक्सचेंज तंत्र को लॉन्च किया जा सके।गौरतलब है कि मोदी और चिनफिंग की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बीते दिनों डोकलाम में 73 दिनों तक चले सैन्य गतिरोध के बाद भारत और चीन अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच बीते दिनों द्विपक्षीय वार्ताओं और उच्चस्तरीय बैठकों में तेजी दिखाई दी है। वहीं, पाकिस्तान से चीन के बढ़ते रिश्ते भी भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है, खासकर चीन का महत्वाकांक्षी CPEC प्रोजेक्ट। ऐसे में भारत-चीन की इस पहल को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।