दून की इन 32 महिलाओं को मिला वीमेन लीडरशिप अवार्ड

देहरादून: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने 32 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए वीमेन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजपुर रोड स्थित एक होटल में झलक एरा की दो दिवसीय दीपावली प्रदर्शनी की उन्होंने तारीफ की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। पूजा अग्रवाल, राधिक सिकंद, मीनाक्षी मलिक, वर्षा गोयल, स्मृति लाल, मीनू अमिताभ, राशि सिंघल, रचना जैन, वीना अग्रवाल, सोनिया आनंद रावत, शिवानी कौशिक गुप्ता, रोमी सलूजा, प्रिया गुलाटी, अनामिका जिंदल, रमा गोयल, सुनीता गुप्ता, अलकनंदा अग्रवाल, रीता गोयल, रचना पांधी, कंचन भट्ट, बबिता मल्होत्रा, कल्पना डागर, सोनल वर्मा, जयश्री मित्तल, साहिबा जैन, शालू जैन, लक्ष्मी पुनेठा, दीपा चावला, अंजना साहनी, कृति कुमार, ज्योति चक्रवर्ती, नलिनी त्रिखा तनेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *