धोखाधड़ी का फरार आरोपित दून में गिरफ्तार

देहरादून : छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी के आरोपित को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दून पुलिस के साथ मिलकर दून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित विगत चार दिन से दून के एक होटल में रह रहा था। आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ रवाना कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक बबला उर्फ अमित सिंह ठाकुर पुत्र स्व. कुंवर सिंह निवासी पारिजात एक्सटेंशन नेहरू नगर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के खिलाफ थाना सिविल लाइन बिलासपुर में लोगों को धमकाने, धोखाधड़ी, कर्जा एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पिछले कई दिनों से बिलासपुर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस को कुछ दिनों से आरोपित की लोकेशन देहरादून में मिल रही थी। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने इसकी सूचना दून पुलिस को दी और छत्तीसगढ़ से सोमवार को साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की चार सदस्यीय टीम भी देहरादून पहुंच गई।इसके बाद दून पुलिस ने आरोपित के बारे में जानकारी एकत्रित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। रात को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित पिछले चार दिन से होटल गैलेक्सी में ठहरा हुआ है। इसके बाद दून पुलिस बिलासपुर पुलिस को लेकर होटल गैलेक्सी पहुंची और जैन धर्मशाला के सामने से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बिलासपुर की क्राइम ब्रांच ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले गई। एसएसआइ कोतवाली अशोक राठौर के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि आरोपित ठेकेदारी व ट्रांसपोर्ट आदि का व्यवसाय करता है। पैसा कमाने के लालच में उसने लोगों को कर्ज पर पैसा देकर मोटा ब्याज लेना शुरू किया। इसके बाद कर्जदारों द्वारा पैसा वापस न करने पर वह लोगों को धमकियां देने लगा और जबरन पैसा वसूलने लगा। साथ ही प्रॉपर्टी में भी धोखाधड़ी की है। विगत चार दिन पहले वह पहले दिल्ली पहुंचा और फिर देहरादून आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *