बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा आज

देहरादून: मां दुर्गा के नौ दिन की उपासना के बाद दसवें दिन शुक्रवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक वाले इस पर्व पर दून में विभिन्न स्थानों पर रावण दहन की तैयारी की गई है। रावण के साथ ही कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों और लंका का दहन किया जाएगा।परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से 71 वें दशहरा महोत्सव पर 60 फुट का पुतला तैयार किया गया है। वहीं कुंभकरण का 55 और मेघनाद का 50 फुट का पुतला बनाया गया है। मैदान में झूले और विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की रौनक भी देखने को मिलेगी। समिति के मीडिया प्रभारी संजीव विज ने बताया इस बार समिति के युवा सदस्यों ने भव्य लंका तैयार की है। जिसकी लंबाई 40, चौड़ाई 35, ऊंचाई 50 फुट है।बताया कि रावण का कद पांच फुट बढ़ाया गया है। रावण दहन के दौरान मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। रामलीला कला समिति की ओर से 150वीं रामलीला महोत्सव के अवसर पर झंडा तालाब में तीन मंजिला लंका तैयार की गई है। लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसायटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में 60 फुट रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल होंगे।सेवा कुंज समिति की ओर से पूर्वी पटेलनगर स्थित मैदान में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा कमेटी प्रेमनगर की ओर से दशहरा मैदान में 52 फिट के रावण के पुतले का दहन होगा। कमेटी के संयोजक राजीव पुंज ने बताया इस बार दशहरा सादगी के साथ मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *