पूर्व सीएम बादल की हत्या की साजिश का खुलासा

जयपुर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता जरमन सिंह को राजस्थान के बीकानेर में गिरफ्तार कर लिया गया। जरमन सिंह बीकानेर के कोलायत इलाके में एक गुरुद्वारे में छिपा हुआ था।राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस से जरमन सिंह के बीकानेर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी,इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जरमन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ आधा दर्जन अन्य लोगों को भी पकड़ा है । बीकानेर पुलिस ने जरमन सिंह को कोलायत स्थित एक गुरुद्वारे से पकड़ा है।इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आईजी दिनेश एमएन और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह के निर्देशन में बीछवाल थाना प्रभारी भवानी सिंह ने जरमन सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रकाश सिंह बादल की हत्या करना चाहता था।पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी । पंजाब पुलिस भी देर शाम बीकानेर पहुंच गई।पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने वाले साजिशकर्ता जरमन सिंह ने अपने तीन साथियों के साथ उत्तरप्रदेश के शामली में कुछ समय पहले पुलिस से हथियार लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।उसने अत्याधुनिक इंसास 5.56 एमएम पिस्टल और 303 राइफल की लूट की थी। उसके बाद तीन लुटेरों को यूपी पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ लिया था। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता जरमन सिंह तभी से था फरार, उसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *