मेयर पद पर दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के प्रत्याक्षी घोषित, होगा त्रिकोणिया मुकाबला

देहरादून: राजधानी में कल भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी आज कांग्रेस कार्यालया से निकाय चुनाव 2018 के उम्मीदवारो की घोषणा हो गई। जिसमें राजधानी से पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल पर मेयर सीट देकर विशवास जाता है। कांग्रेस उपाध्याक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने मेयर व अध्यक्षो कि सूची जारी कर दी गई जो इस प्रकार है ।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से मेयर के लिए पार्टी ने पूर्वमंत्री दिनेश अग्रवाल को टिकट दे कर दाव खेला है । जिसमें पहले से ही दिनेश अग्रवाल को देहरादून से महापौर पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच माथा पच्ची के बाद खूब सोच विचार कर तथा भाजपा के मेयर प्रत्याक्षी को मात देने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पूर्ण कर दि गई है । आपको बता दे कि जिसमें से 6 नगर निगम, 37 नगर पालिका परिषद और 36 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जबकि 20 अक्टु0 शनिवार को प्रदेश कांग्रेस ने 84 निकायों में से 76 पर प्रत्याशियों के नामो कि सूची र्फाइनल होने के बाद नामो को घोषित नहीं किए गये थे। कांग्रेस के संसदीय बोर्ड द्वारा अधिकृत किए जाने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नामों पर सहमति बनाने में खासा पसीना बहाना पड़ा। वही 20 अक्टु0 शनिवार को दिन भर कांग्रेस भवन में बैठकर वरिष्ठ नेताओं के साथ माथा पच्ची के साथ खूब सोच विचार होता रहा । पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार नेता प्रतिपक्ष डॉ- इंदिरा हृदयेश के हाथीबड़कला स्थित सरकारी आवास पर भी प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने के प्रयास हुए। आपको बता दे की सबसे पहले देहरादून की मेयर सीट पर राजनी रावत किन्नर ने कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामते ही पहली प्रेस कांफ्रेस करते ही मैडम रजनी रावत ने अपना नाम मेयर पद के लिए ऐलान कर दिया था। उसकी दूसरे दिन 20 अक्टु0 को भाजापा ने अपना प्रत्याक्षी मेयर पद के लिए सुनिल उनियाल गामा को टिकट देकर दाव खेला उसे अगले दिन रविवार को कांग्र्रेस से दिनेश अग्रवाल को मेयर पद का प्रत्याक्षी घोषित होते है। अब राजधानी में मेयर सीट पर त्रिकोणियां मुकाबला होगा। जो इस बार के निकाय चुनाव केलिए दिल चस्प होगा। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के नगर निगम देहरादून के मेयर व 100 वार्डों में होने वाले निकाय चुनाव 2018 के लिए इस बार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया जा रहा है। निकाय चुनाव के मतदान के दिन 18 नवंबर को मतदान के बाद सभी वार्डों की मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अन्य निकायों में भी मतगणना स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *