महापौर प्रत्याशी मैडम रजनी रावत की संपत्ति में छह साल में 323.76 फीसद का हुआ इजाफा

देहरादून: आम आदमी पार्टी (आप) से महापौर प्रत्याशी मैडम रजनी रावत की संपत्ति में पिछले छह साल में अप्रत्याशित रूप से 323.76 फीसद का इजाफा हुआ है। जबकि उन्होंने नामांकन पत्र में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय 2.5 लाख रुपये दर्शाई है।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में मैडम रजनी रावत ने रायपुर सीट से चुनाव लड़ा था। उस समय नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़, 33 लाख, 33 हजार रुपये दर्शाई थी। जबकि इस नगर निगम चुनाव में उनके नामांकन पत्र में दर्शाई गई कुल संपत्ति की कीमत पांच करोड़, 65 लाख, 236 रुपये है। इस तरह इन छह सालों में उनकी संपत्ति में 323 फीसद से अधिक का इजाफा हो गया। वर्ष 2012 में ही रजनी रावत ने इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक अपनी आय करीब 3.91 लाख रुपये दर्शाई थी। इस अवधि में उनकी चल संपत्ति के अलावा अचल संपत्ति में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि इसके बाद भी उन पर करोड़ों रुपये का कर्ज बरकरार है। वर्ष 2012 में रजनी पर 27 लाख रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर एक करोड़ 75 लाख रुपये हो गया है।

जैगुआर में सवार होकर नामांकन करने पहुंचीं रजनी

आम आदमी पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी किन्नर नेता रजनी रावत ने सोमवार को पूरे दमखम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। आप प्रत्याशी रजनी के पूरे लाव-लश्कर के साथ जैगुआर कार में सवार होकर नामांकन स्थल नगर निगम पहुंची। रजनी की रैली में चुनाव चिह्न झाडू और आप के झंडे लेकर बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

आप प्रत्याशी रजनी रावत की नामांकन रैली के लिए सुबह दस बजे से परेड ग्राउंड में लोग जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर रजनी रावत के परेड ग्राउंड पहुंचने के बाद नामांकन रैली लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, फालतू लाइन होते हुए करीब तीन बजे नगर निगम नामांकन स्थल पहुंची। रैली में सबसे आगे बाइक सवार हाथों में आप का झंडा लेकर चल रहे उसके बाद रजनी रावत जैगुआर कार में सवार थी और लोगों का अभिनंदन कर रही थी। नामांकन स्थल पहुंचने के बाद रजनी रावत और उसके प्रस्ताव अंदर पहुंचे जहां उसने रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

किन्नरों ने किया मनोरंजन

नामांकन रैली को लेकर परेड ग्राउंड में सुबह दस बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर एक बजकर तीन मिनट पर नामांकन रैली शुरू हुई। इस दौरान मौजूद किन्नर ढोल की थाप पर नाच-गाकर लोगों का मनोरंजन करते रहे। रैली में भी किन्नर नाचते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचे।

खरीदी नई फॉ‌र्च्यूनर कार

वर्ष 2012 में रजनी रावत के पास 27 लाख रुपये की फॉ‌र्च्यूनर कार थी, जबकि अब उनके पास दूसरी फॉ‌र्च्यूनर कार है, जिसकी कीमत उन्होंने 39 लाख रुपये आंकी है।

बैंक बैलेंस भी बढ़ा
छह साल पहले रजनी का बैंक बैलेंस करीब 54 लाख रुपये था, जो आज एक एफडीआर को मिलाकर 1.65 करोड़ रुपये को पार कर गया है। इसी तरह उनके पास 11 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण थे और अब उनके पास 30 लाख रुपये के आभूषण हैं।

भाजपा के गामा, आप की रजनी हैं करोड़पति

महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी मैडम रजनी रावत करोड़पति हैं। दोनों के पास अच्छी खासी कीमत की अचल संपत्ति के साथ मोटा बैंक बैलेंस भी है। मैडम रजनी की कुल संपत्ति जहां पांच करोड़ 65 लाख 236 रुपये है, वहीं सुनील उनियाल गामा व उनकी पत्नी के नाम पर कुल तीन करोड़ तीन लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति है। करोड़पति रजनी रावत महज साक्षर हैं, जबकि सुनील गामा 12वीं पास हैं। नामांकन पत्र में दर्शाई गई संपत्ति के अनुसार, रजनी रावत के पास 1.65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बैंक में जमा है। उनके पास लग्जरी श्रेणी की फॉ‌र्च्यूनर कार है और एक किलो स्वर्ण आभूषण भी हैं। करोड़पति रजनी रावत पर 1.75 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। वहीं, सुनील उनियाल गामा की बात करें तो उनके व उनकी पत्नी शोभा उनियाल के खाते में 64 लाख रुपये से अधिक की राशि है। इसके अलावा दोनों के पास सात लाख रुपये से अधिक के स्वर्ण आभूषण हैं। छरबा (विकासनगर तहसील) व डोभालवाला में कृषि व आवासीय भूखंड के अलावा एक बंगला भी है। वाहन की बात करें तो गामा के पास एक कार व एक स्कूटी है। सुनील उनियाल के नाम पर कोई कर्ज नहीं है। गामा की आय 10.28 लाख, रजनी की 2.5 लाख नामांकन पत्र के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गामा की वार्षिक आय 10 लाख 28 हजार 618 रुपये है और उन्होंने अपना पेशा व्यापार बताया है। जबकि रजनी रावत ने अपनी आय 2.5 लाख रुपये दर्शाई है और पेशे के रूप में उन्होंने वृत्ति का उल्लेख किया है। रजनी रावत की संपत्ति का विवरण हाथ में नकद, तीन लाख रुपये। बैंक में जमा, 25 लाख 236 रुपये। एफडीआर, 1.40 करोड़ रुपये। कार, 39 लाख रुपये की फॉ‌र्च्यूनर। प्लॉट, 2.30 करोड़ रुपये। आभूषण, एक किलो सोना (30 लाख रुपये) फार्म हाउस, 65 लाख रुपये। आवासीय भवन, 36 लाख रुपये। ऋण, 1.75 करोड़ रुपये। सुनील उनियाल की संपत्ति का विवरण (पत्नी की संपत्ति को मिलाकर) हाथ में नकद, 75 हजार रुपये। बैंक में जमा, 64 लाख रुपये। एलआइसी, दो लाख रुपये। कार, पोलो (चार लाख रुपये) स्कूटी (20 हजार रुपये) आभूषण, सोना 240 ग्राम (7.20 लाख रुपये) कृषि भूमि, 63 लाख रुपये (छरबा में) आवासीय भूमि, 35 लाख रुपये (बंजारावाला व कालागांव में) आवासीय प्लॉट व भवन, 1.28 करोड़ रुपये (डोभालवाला में)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *