CM केजरीवाल-मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत, मिली बेल

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साध बदसलूकी के मामले में बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने पेश होने के सभी को जमानत दे दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने समन जारी कर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों 25 अक्टूबर तक कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा था।यहां पर बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी व मारपीट के मामले में तैयार चार्जशीट दिल्ली पुलिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इस चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि मारपीट मामले में पुलिस ने सबूतों के आधार पर जिस तरीके से मजबूत चार्जशीट तैयार की है, वह केजरीवाल सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है।चार्जशीट में उत्तरी जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्कालीन सलाहकार वीके जैन को ही मुख्य चश्मदीद गवाह बनाया है। वीके जैन ने अपने बयान में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खां व प्रकाश जारवाल द्वारा मुख्य सचिव को गला दबाकर सात थप्पड़ व घूसे मारने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अंशु प्रकाश की जब पिटाई की जाने लगी थी, तब उनका चश्मा जमीन पर गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *