मामूली बढ़त के साथ ‘बाज़ार’ उठा, दो दिन में इतने करोड़ का कारोबार

मुंबई। शेयर बाज़ार में सेंसेक्स के गिरते- उछलते ग्रॉफ की तरह सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार का भी हाल रहा है और फिल्म ने दूसरे दिन मामूली बढ़त बनाने के साथ अपनी कुल कमाई को सुधारने की कोशिश की है निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन और गौरव चावला के निर्देशन में बनी फिल्म बाज़ार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 4 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को पहले दिन 3 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई हुई थी यानि करीब 34 प्रतिशत का उछाल दिखा है। फिल्म को दो दिन में अब 7 करोड़ 17 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। प्रचार के खर्च के साथ करीब 40 करोड़ में बनी और 1500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई बाज़ार के लिए ये फ़ायदे का सौदा तो कहीं से नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का मेट्रो सेंट्रिक होना और ख़ासकर शेयर बाज़ार की दांवपेंच भरी रहस्य की दुनिया को पेश करना है। फिल्म में राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा (डेब्यू) ने भी काम किया है। सैफ अली खान स्टारर फिल्म बाजार कहानी है शकुन कोठारी की (सैफ अली खान) जिसे पैसा कमाने का नशा है। इसके लिए वह किसी तरह का रास्ता अख्तियार करने में संकोच नहीं करता। कंपनियों के भाव गिरा कर उसको टेकओवर करना बाजार के सौदे कर कमीशन खाना, हवाला से से लेकर लेनदेन रास्ता कोई भी हो पैसे कमाने का मौका वह कभी नहीं छोड़ता। ऐसे में उसकी जिंदगी में एक महत्वाकांक्षी और तेजतर्रार शेयर ब्रोकर आता है रिजवान अहमद (रोहन मेहता)। इन दोनों के मिलने से शेयर बाजार की दुनिया में उतार-चढ़ाव आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *