कोलकाता में रची गई थी हत्‍या की साजिश

सोनभद्र  । चोपन के नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की हत्या व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता और आपसी रंजिश के कारण हुई थी। इस मामले में साजिश रचने वालों से लेकर हत्या करने वाले 13 लोगों को आरोपित बनाया है। इसमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान भी कर दिया गया है। यह खुलासा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड ने किया। पुलिस लाइन में पत्रकारों के समक्ष एसपी ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रची गई थी। एसपी ने बताया कि राकेश जायसवाल निवासी बिल्ली मारकुंडी थाना ओबरा एवं रवि जालान निवासी राबर्ट्सगंज व चेयरमैन इम्तियाज अहमद काफी समय से जिले में खनन के व्यवसाय से जुड़े थे। ये लोग आपस में पार्टनर भी थे। कुछ समय पहले आपसी मतभेद के चलते ये लोग पार्टनरशिप छोड़कर अलग हो गए। वर्तमान में हुए ई-टेंडरिंग में इम्तियाज अहमद को टेंडर मिलने की वजह से राकेश जायसवाल काफी नाराज थे। इसे निरस्त कराने के लिए उनके द्वारा पीआइएल दाखिल की गई। लेकिन न्यायालय से राहत नहीं मिली। क्योंकि इम्तियाज को खनन की अच्छी जानकारी थी। टेंडर न मिलने की संभावना को देखते हुए राकेश जायसवाल द्वारा इम्तियाज अहमद को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र किया गया। इसमें राकेश जायसवाल द्वारा रिंकू भारद्वाज, धर्मेंद्र कुमार एवं सूरज पासवान की मदद ली गई।

रिंकू भारद्वाज को आशनाई के चक्कर में इम्तियाज अहमद के समर्थकों द्वारा मारा-पीटा भी गया था। इसके कारण रिंकू इम्तियाज अहमद से रंजिश मानने लगा था और इस षड्यंत्र में शामिल हो गया। रिंकू ने अपने दोस्त सूरज पासवान को पैसे का लालच देकर शामिल कर लिया। सूरज द्वारा बिहार व झारखंड के अपराधियों से संपर्क कर घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी। धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने बैंक खाते से शूटरों को पैसे का भुगतान किया गया। इस घटना में रिंकू भारद्वारज, सूरज पासवान, अरविंद केशरी, धर्मेंद्र कुमार, पवन चौहान वगैरह को सम्मलित कर घटना को अंजाम देने में स्थानीय अपराधी रवि गुप्ता, कृष्णा सिंह को भी शामिल किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में कश्मीर पासवान, धर्मेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, पवन चौहान, कृष्णा सिंह, अरविंद केशरी शामिल हैं। धर्मेंद्र, रवि, पवन व अरविंद पर 25-25 हजार रुपये पुरस्कार भी घोषित है। एसपी के मुताबिक हत्या के लिए 12 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *