राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग और पतंजलि विश्वविद्यालय की ओर से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित होने वाले दो-दिवसीय राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। ज्ञानकुंभ के आयोजन का मकसद उच्चतर शिक्षा में गुणात्मक सुधार और भविष्य की चुनौतियों का समाधान तलाशना है। आयोजन में 18 राज्यों के उच्च शिक्षामंत्री व उच्च शिक्षा सचिव और 131 विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग ले रहे हैं। आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया स्वागत। इसके बाद वह हरिद्वार रवाना हो गए। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को पतंजिल के योगभवन सभागार में पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है। ज्ञानकुंभ में पांच तकनीकी सत्रों को मिलाकर कुल नौ सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और समापन सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी पतंजलि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ज्ञानकुंभ के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और नवीन विचारों का समावेश होगा। इस आयोजन से निकला संदेश भारतीय शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ज्ञानकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान कुल एक घंटा 33 मिनट पतंजलि में रहेंगे। राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम स्थल के स्टेज पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *