जिले में बढ़े डेंगू के मरीज

नैनीताल  : ठंड बढऩे लगी है, लेकिन डेंगू बुखार कम नहीं हुआ है। शुक्रवार को भी सात बुखार के मरीजों की जांच में पांच मरीजों डेंगू की पुष्टि हुई है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रुद्रपुर खीरा संजय नगर की 65 वर्षीय जसोदा व हल्द्वानी के धान मिल बरेली रोडी के 4 वर्षीय ओम, आजाद नगर की 23 वर्षीय रेनुका, राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के 26 वर्षीय ज्ञानेंद्र की एलाइजा जांच हुई। एक दिन पहले ही 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी।अब तक पहुंच चुके 107 मरीज : नैनीताल जिले में ही अब तक डेंगू के 107 मरीज आ चुके हैं। इसके अलावा मलेरिया के 150 मरीज, जापानी इंसेफ्लाटिस के पांच, चिकनगुनिया के छह मरीज आ चुके हैं।मच्छरों ने अपने को ठंड के अनुसार ढाल लिया है। अक्टूबर में भी डेंगू की संख्या बढ़ी है। जहां-जहां मरीज आए, वहां स्पे्र किया जा रहा है। लोगों को मच्छरों से बचने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं।अब एसटीएच में केवल 15 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड : डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भले ही भर्ती मरीजों को अल्ट्रासाउंड में राहत मिल जाएगी, लेकिन बाहरी मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा, जबकि, पहले ही वहां पर तीन महीने की वेटिंग चल रही है।डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड को लेकर मारामारी रहती है। प्रतिदिन करीब 50 मरीजों की जांच हुआ करती थी, लेकिन अब यह संख्या कम हो जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके जोशी ने रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. पंकज महेश की ओर से दिए गए पत्र के अनुसार बताया कि ओपीडी से जांच के लिए पहुंचने वाले प्रतिदिन 15 मरीजों की जांच की जाएगी। यह निर्णय अस्पताल में भर्ती मरीजों के लंबी वेटिंग के तहत लिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *