नई दिल्ली। रेलवे ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी। सफल होने वाले 5,88,605 अभ्यर्थी दूसरे चरण (12 से 14 दिसंबर तक) की परीक्षा में भाग लेंगे। रेलवे ने 64,371 लोको पायलट और तकनीशियन की भर्ती निकाली थी। नौ अगस्त से चार सितंबर के बीच प्रथम चरण की परीक्षाएं पूरे देश के 440 केंद्रों पर हुई थीं। रेल अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने अंक देख सकते हैं। अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर जाकर मास्टर-की के साथ अपनी पाली में मिले मुख्य प्रश्नपत्र को भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर उन्हें उनके सापेक्ष पदों के कट ऑफ मार्क्स भी मिल जाएंगे। रेल अधिकारियों ने दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर भी कई आदेश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ई-कॉल लेटर (बुलावा पत्र) का प्रावधान किया गया है। परीक्षा से चार दिन पहले यह वेबसाइट पर आ जाएगा। अभ्यर्थियों को ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एसएमएस, ई-मेल और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा से दस दिन पहले अपने परीक्षा शहर से संबंधित पत्र को भी डाउनलोड कर सकेंगे।