पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके गैंगस्टर करण कुमार मस्ती की हत्या

अमृतसर। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कुख्यात गैंगस्टर करण कुमार उर्फ मस्ती का दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर के पास एक गांव में शव मिला है। कहा जा रहा है कि वह एनकाउंटर में मारा गया है लेकिन पुलिस एनकाउंटर की घटना से इन्कार कर रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसका एनकाउंटर नहीं हुआ, बल्कि लूट के करोड़ों रुपयों के गहने और पैसों की बांट को लेकर मस्ती के गिरोह के सदस्यों ने ही मस्ती की हत्या कर दी है। मस्ती के शरीर पर कई वार किए गए हैं। अब अमृतसर पुलिस मस्ती के शव को दिल्ली से लाने की तैयारी कर रही है। यहां परिवार के सदस्यों को मस्ती का शव दिखाकर उसकी शिनाख्त करवाई जाएगी। बताया जा रहा है कि मस्ती के साथी रिंका को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे लेकर सोमवार को अमृतसर लौट सकती है। ङ्क्षरका अभी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। यह भी पता किया जा रहा है कि गैंगस्टर मस्ती और ङ्क्षरका दिल्ली, यूपी और हरियाणा में किन किन लोगों की शरण और संपर्क में थे।जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य बॉबी मल्होत्रा ने गैंगस्टर मस्ती के पकड़े जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर डाली गई थी। उसने पोस्ट पर लिखा था उसके गिरोह के सदस्य मस्ती और रिंका को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें डर है कि पुलिस मस्ती का एनकाउंटर कर सकती है, जबकि देर रात पुलिस अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। रविवार की सुबह उसी तरह की एक पोस्ट को बॉबी मल्होत्रा और मर चुके संगम मल्होत्रा की पोस्ट से शेयर किया गया था। उसमें लिखा गया था कि मस्ती उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया है।वहीं, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली-गाजियाबाद पर मिली लाश करण कुमार उर्फ मस्ती की ही है इसकी शिनाख्त उसके परिजन ही कर सकते। शव को अमृतसर लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसकी हत्या कैसे हुई है इसके बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *