मानगो में फायरिंग करनेवाले सोनू की रांची में हत्या

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित आजादनगर में शनिवार की रात रंगदारी नहीं देने पर दवा व्यवसायी जमीरूलहक को गोली मारनेवाले कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की रविवार को रांची में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मानगो में फाय¨रग की घटना में उसके साथ रहे अपराधी शिबू बच्चा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस को बताया कि सोनू ने शनिवार को कपाली में दो बार तो मानगो में एक बार फाय¨रग की थी लेकिन उसे नामजद आरोपित नहीं बनाया गया। रांची में मेन रोड स्थित डेली मार्केट थाना से चंद कदम दूर टैक्सी स्टैंड पर बाइक सवार पांच अपराधियों ने गैंगवार में कुख्यात सोनू को गोलियों से छलनी कर दिया। ताबड़तोड़ फाय¨रग में सोनू को दो गोलियां सिर में, दो सीने पर और एक गोली हाथ में लगी। गोली मारने के बाद अपराधी कुछ दूर पैदल भागे इसके बाद एस्ट्रो बैंक्वेट के पास खड़ी बाइक से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, गोली के तीन खोखे और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार शिबू बच्चा ने पुलिस को बताया कि सोनू ने शनिवार की रात सबसे पहले कपाली स्थित चादनी चौक के समीप अपने ही शागिर्द अफसर के घर पर फाय¨रग की थी। इसके कुछ ही देर बाद उसने मानगो की आजाद बस्ती में दवा व्यवसायी पर फाय¨रग की। यहां फाय¨रग के दौरान वह भी मौजूद था। इसके बाद वह दोबारा कपाली चादनी चौक स्थित अफसर के घर पहुंचा। उसके घर के बाहर खड़े ऑटो पर उसने फाय¨रग की। उस समय वहा पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन पुलिस को चुनौती देते हुए वह वहा से भाग निकला था। इन तीनों में से किसी मामले में भी सोनू इमरोज को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया जबकि उसने खुद गोलिया चलाई थी। अफसर पर फाय¨रग मामले में कपाली पुलिस ने अपराधी लालू को गिरफ्तार किया है।सज्जाद गिरा ह से थी सोनू की पुरानी रांची क हिंदपीढ़ी में सज्जाद और सोनू के गैंग के बीच अरसे से खूनी अदावत चल रही थी। पुलिस ने आशका जताई है कि सज्जाद गिरोह के शमसाद और शमशेर ने अपने कुछ साथियों के साथ सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। सोनू के भाई अफरोज ने भी शमशाद, शमशेर और कारू पर हत्या का संदेह जताया है।अपनी हत्या से दो घंटे पूर्व सोनू ने रांची में की थी फाय¨रगपुलिस के अनुसार सोनू का रांची में आतंक था। रविवार को हत्या से दो घंटे पहले करीब डेढ़ बजे सोनू अपने गुगरें के साथ छोटा तालाब पहुंचा था, वहा शमशाद के साथ उसकी कुछ बकझक हुई थी। बकझक के बीच सोनू ने फायरिंग कर दी।रांची में होटल के मालिक से मांगे थे पांच लाखसप्ताह भर पूर्व रांची के फॉर्क एंड कॉर्क होटल के मालिक से सोनू ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। इससे पहले एक डॉक्टर से भी उसने रंगदारी मांगी थी।अफसर से हथियार वापस लेने आया था जमशेदपुरसोनू अपने शागिर्द अफसर से हथियार वापस लेने जमशेदपुर आया था। उसके पास नाइन एमएम की अच्छी क्वालिटी की पिस्टल थी। जो सोनू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *