लखनऊ। यूपी के लखनऊ में एक बेटे ने अपने होमगार्ड पिता का सर ऊंचा किया है। दुर्गेशचंद्र मिश्र एसएसपी आवास पर बतौर होमगार्ड तैनात हैं। इनके बेटे शिवम ने पहले ही प्रयास में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा(IES) की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। इस परीक्षा में उन्होंने 114वीं रैंक हासिल की है। जिस कारण दुर्गेशचंद्र मिश्र फूले नहीं समा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र के ग्राम आलादातपुर निवासी होमगार्ड दुर्गेशचंद्र मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 114 रैंक के साथ इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस 2018 (IES) में चुना गया है। इसी वजह से परिवार व आस पड़ोस के लोग शिवम की इस सफलता से बेहद खुश हैं।
परिवार को दिया सफलता का श्रेय
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें आईईएस की परीक्षा में बैठने के लिए दादा प्रेमचंद्र मिश्रा व पिता दुर्गेशचंद्र मिश्रा ने प्रेरित किया। शिवम की इस सफलता से उनके गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों का कहना है कि शिवम शुरू से ही मेहनती और लगनशील है और हम सब उसकी सफलता से खुश हैं।