देहरादून। ब्लैकमेलिंग के मामले में चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा के तीन साथियों के बयान पुलिस आज दर्ज कर सकती है। तीनों आरोपियों ने उच्च न्यायालय नैनीताल से गिरफ्तारी पर स्टे हासिल किया हुआ है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मामले में पांचवें आरोपी मृत्युंजय मिश्रा के स्टे प्रार्थनापत्र पर हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का स्टिंग न कर पाने पर अपने कर्मचारी को धमकाने और सरकार को ब्लैकमेल करने के आरोप में गत 10 अगस्त को चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।