वाराणसी । सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री नितिन गडकरी दोपहर सवा एक बजे बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में उदघाटित की जाने वाली अधिकतर योजनाएं ट्रांसपोर्ट से ही जुड़ी हुई हैं। लिहाजा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एयरपोर्ट पर आते ही उदघाटित होने वाली योजनाओं के संदर्भ में भी परिचर्चा करते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया।दोपहर दो बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य भी दोपहर डेढ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वीआइपी लाउंज में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए पार्टी से जुडे़ नेताओं का भी बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगवानी के लिए जमावड़ा शुरू हो गया है।