नई दिल्ली। लोक आस्था का पर्व छठ शुरू हो चुका है। रविवार को ‘कद्दू भात’ के प्रसाद के साथ ही इस आस्था के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। फल-फूल की दुकानों पर श्रद्धालुओं को खरीदारी करते देखा जा सकता है। [सोमवार] आज गुड़ की मीठी-मीठी खुशबू के साथ दूध और चावल की खीर के प्रसाद से भगवान को भोग लगेगा। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। इस पर्व में खरना के पूजा के लिए व्रती पूरे दिन बगैर जलग्रहण किए उपवास रखने के बाद सूर्यास्त पर पूजा करती हैं। इस कठिन व्रत को पूरी आस्था से करने पर माना जाता है कि भगवान हर मनोकामना पूरी करते हैं।
सूर्य की पूजा अर्चना
सोमवार शाम को आराध्य सूर्य की पूजा के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर खरना करेंगे। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। खरना के साथ ही व्रती अगले 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू करेंगी। इस दौरान व्रती पानी भी ग्रहण नहीं करती हैं। व्रती के साथ कुछ पुरुष भी इस व्रत को मन्नतों के लिए करते हैं।