बरेली में देर रात ट्रक से टकराई डबल डेकर बस खाई में गिरी

बरेली। लखीमपुर खीरी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सोमवार देर रात पीलीभीत हाईवे पर गंगाशील कॉलेज पुलिया पर एक ट्रक की टक्कर से खाई में जा गिरी। बस नीचे जाकर एक पेड़ से तेजी से टकराई। बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। दर्दनाक हादसे में 50 से 60 यात्री घायल हो गए। इन्हें सीएचसी में ले जाया गया, जहां से नौ लोगों की हालत गंभीर होने उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर किया है।बस लखीमपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली के कश्मीरी गेट जा रही थी। रात करीब 11 बजे बस पीलीभीत से बरेली की तरफ बढ़ रही थी, तभी गंगाशील कॉलेज के पास बनी पुलिया पर सामने से ट्रक आ गया। रास्ता सकरा होने के कारण दोनों वाहन ने साइड लेने की कोशिश की, लेकिन टक्कर हो गई। घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से इलाज के लिए सीएचसी भेजा।गंभीर रूप से घायल सतनाम सिंह निवासी सितला फार्म, ओम प्रकाश निवासी निघासन, मुहम्मद सिद्दीक निवासी झंडी, कौशल निवासी मदनापुर निघासन, लाडो पत्नी रियाज अहमद निवासी पलिया निघासन लखीमपुर खीरी, सुमित निवासी सुन्दरपुर राहेतक, मुध पत्नी पदम निवासी तारावड़ी चौपड़ी रोहतक, सागर निवासी बहादुरगढ हरियाणा, बिट्टो राना पत्नी भीम दत्त निवासी बिलौरी रिछा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *