नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात सिंगापुर में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन से अलग हुई। दोनों देशों के नेताओं के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब ईरान ने भारत को तेल में छूट की घोषणा की है और दूसरी ओर रूस के साथ एस-400 मिसाइल सौदा हुआ है। इन दोनों ही मामलों को लेकर अमेरिका का रुख भारत के प्रति थोड़ा तल्ख माना जा रहा है। बता दें कि बुधवार से सिंगापुर में आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर में सुबह (भारतीय समयानुसार) फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित किया। पीएम मोदी का सिंगापुर पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ। उनके स्वागत में भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल रहा है। तकनीक से इस नई दुनिया में प्रतियोगिता और पॉवर की परिभाषा में बदलाव आ रहा है और इससे लोगों के जीवन में बदलाव के कई अवसर पैदा हो रहे हैं।माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति में क्षेत्रीय से लेकर द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई। बता दें कि हाल ही में उप-राष्ट्रपति पेंस ने एक लेख भी लिखा था, जिसमें उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सदभाव के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया था। इससे पहले रविवार को भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच भी मुलाकात हुई थी।