ग्वालियर। दो माह पहले लापता हुई 13 साल की किशोरी को बुधवार शाम बिरलानगर स्टेशन से पुलिस ने बरामद किया है। किशोरी ने बताया कि नीरज नाम का लड़का उसे नौकरी लगवाने के लिए ले गया था। उसने एक महिला को बेचा। महिला ने कुछ दिन अपने पास रखने के बाद फिर किसी महिला को बेच दिया। दो महीने में कई बार उसके साथ कई लोगों ने गलत काम किया।पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। साथ ही दबिश देकर नौकरी के नाम पर ले जाने वाले व एक खरीदार महिला सहित 3 लोगों को पकड़ा है। एक महिला आरोपी अभी भी फरार है। गोला का मंदिर थानाक्षेत्र स्थित बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम एक 13 साल की किशोरी को कुछ लोगों ने घूमते देखा। किशोरी काफी डरी हुई थी। जिस पर लोगों ने उससे पूछताछ की और गोला का मंदिर पुलिस को सूचना दी।पुलिस बच्ची को लेकर आई तो पता लगा कि यह दो महीने पहले हनुमान नगर से लापता किशोरी है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उसे पिंटो पार्क निवासी नीरज जो मूलत: डबरा का रहने वाला है। उसने दोस्ती कर उसे नौकरी लगवाने का वादा किया था। एक दिन बुलाकर ले गया। उसने मुझे एक मीरा उर्फ ज्योति नामक महिला के पास छोड़ दिया। वहां 20 दिन रही। महिला के यहां कई लोग आते थे। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया।मीरा ने बताया कि उसने मुझे नीरज से खरीदा है। इसके बाद मुझे संजय नगर निवासी गुड्डी खान नामक महिला को बेच दिया। वहां भी गलत काम किया गया। अभी दो दिन पहले मौका मिला तो मैं भागकर आई हूं। पुलिस ने किशोरी की सूचना पर दबिश देकर नीजर, मीरा उर्फ ज्योति को हिरासत में लिया है। मीरा के पति को भी पकड़ा है।