पुलिस अकादमी में हड़कंप

भोपाल। राजधानी में स्थित भौंरी पुलिस अकादमी में 31 प्रशिक्षु डीएसपी समेत 55 एएसआई और कॉन्स्टेबल बीमार बीमार हो गए। एक महिला कॉन्स्टेबल को डेंगू होने की खबर है। भोपाल पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने अकादमी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। अब सभी प्रशिक्षु अफसरों की जीका और मलेरिया का टेस्ट भी कराया गया है।अकादमी में एक साथ इतने अधिक प्रशिक्षु अफसरों के बीमार हो जाने से हड़कंप की स्थिति बन गई है। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल जांच और इलाज की व्यवस्थाएं जुटाई हैं। बताया जाता है कि मेस की इडली खाने के बाद एक साथ सभी लोग बीमार पड़ गए। अकादमी में फूड पॉइजनिंग की खबर पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अकादमी में संचालित मेस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा और फूड इंस्पेक्टर ने मेस का निरीक्षण किया। मेस का संचालन नागपुर के पूनम कैटर्स के पास है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रथम दृष्टया पेयजल और खाना बनाने में उपयोग किए गए पानी के दूषित होने का संदेह है। मेस से पनीर, इडली और पानी के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। मेस संचालक और मैनेजर सर्वेश मिश्रा के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *