मिलाजुला रहा बंद का असर

देहरादून। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में हजार और पांच सौ के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वरा 28 नवम्बर को किये जाने वाले भारत बंद का सोमवार को देशभर में मिलाजुला असर देखने को मिला। यदि उत्तरखण्ड की राजधानी देहरादून की ही बात की जाये तो देहरादून में कुछ जगहों पर इस बंद का पूर्ण तथा कुछ जगहों पर मिलाजुला असर देखने को मिला।

देहरादून के राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड, हरिद्वार रोड और ईसी रोड पर जहां रोज की ही तरह सोमवार को भी भीड़भाड़ नजर आयी, तो वहीं शहर के तिलक रोड, यमुना कालोनी, सहस्त्रधारा रोड, नैशविला रोड, कैण्ट रोड और क्लेमटाउन क्षेत्र में अधिकांश दुकानें एवं प्रतिष्ठा बंद नजर आये। इस बंद को लेकर स्थानीय लोगों की भी मिलजुली प्रतिक्रियाएं सामने आयीं। कुछ लोगों ने इस बंद को असरदार बताया तो कुछ लोगों ने बंद का विरोध करते हुए इसे सिरे से नकार दिया और इसे पूरी तरह से फीका व असफल बताया।

भारत बंद पर अपनी बात रखते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रसिद्ध जनसेवक आजाद अली ने कहा कि आज का भारत बंद पूरी तरह से सफल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में पांच सौ और हजार के नोटों को प्रतिबंधित कर देश की जनता को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा कोई कदम उठाना ही था तो वे विपक्ष के लोगों से वार्ता क ऐसा निर्णय लेते और बेहतर होता कि वो ऐसा कोई निर्णय बाद में लेते।

इस समय देशभर में शादियों का सीजन है और नोट बंद होने की वजह से लोगों को शादियों के लिए धन जुटाने में बड़ी दिक्कतें आ रही है। नोटों के अभाव में देशभर में कई लोगों क जानें जा चुकी हैं किन्तु प्रधानमंत्री को उनकी तकलीफों और उनके दर्द से कोई सरोकार नहीं है।आजाद अली ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देशवासियों को गुमराह करने, बेवजह परेशान करने एवं उन्हें ठगने का ही काम कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से विरोध करती है। उन्होंने देशभर में किये गये आज के बंद का समर्थन करते हुए इसे पूर्ण रूप से सफल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *