नगर निकाय चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों का रहा बोलबाला

देहरादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला रहा है। प्रदेश के 7 नगर निगम, 39 नगर परिषद और 38 नगर पंचायत सहित कुल 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए हुए चुनाव में ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं। निर्दलयों के बाद भाजपा दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है। अब तक घोषित चुनाव नतीजों में राज्य में पार्षद/सभासद पद पर सर्वाधिक 379 निर्दलीय, भाजपा के 161 और कांग्रेस के 102 उम्मीदवार विजयी रहे हैं। मतगणना जारी है और निर्दलीय उम्मीदवार कई जगह बढ़त बनाए हुए हैं।  उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरु हुई। 84 नगर निकायों के लिए मतपेटियों में बंद 1148 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हुआ तो निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनानी शुरु कर दी थी। पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती आरंभ की गई। मतगणना के लिए सभी निकायों में 822 टेबल की व्यवस्था की गई है। ऊधमसिंहनगर जिले में सर्वाधिक 226 तो रुदप्रयाग में सबसे कम 15 टेबल लगाई गई हैं। मंगलवार को सुबह ही प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना स्थल में पहुंच गए थे। उम्मीद है कि देर रात तक सभी परिणाम घोषित हो जाएंगे। नगर प्रमुखों और पार्षद/सभासद के 1148 पदों के लिए 4978 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी मतगणना स्थलों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही सभी मतगणना स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *