आइएसएल: सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेंगे कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स

एटलेटिको डी कोलकाता और केरल ब्लास्टर्स मंगलवार को इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के तीसरे संस्करण में सेमीफाइनल में अपना स्थान मजबूत करने इरादे से उतरेंगे। कोलकाता 12 मैचों में 18 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। केरल के भी 12 मैचों में 18 अंक हैं, लेकिन वह गोल अंतर के लिहाज से कोलकाता से पीछे है। इस मैच में जीत दोनों में से किसी एक टीम को दूसरे स्थान पर ले जाएगी, जोकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा। मुंबई सिटी एफसी ने 13 मैचों में 22 अंक लेकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया है। जबकि दिल्ली डायनामोज का 12 मैचों में 20 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। नॉर्थईस्ट युनाइटेड के 12 मैचों में 15 अंक हैं और वह पांचवें स्थान के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। ऐसे में वह भी कोलकाता और केरल के बीच होने वाले इस मुकाबले पर नजर रखेगी। कोलकाता के कोच जोस मोलिना ने कहा, ‘मेरे लड़के काफी अछा काम कर रहे हैं। वे मेहनत कर रहे हैं और तेजी से सुधार कर रहे हैं। वे अपना पूरा दमखम झोंक रहे हैं।’ वहीं, केरल के कोच स्टीप कोपेल ने कहा, ‘हम क्वालीफाई करने की दहलीज पर खड़े हैं और कोलकाता भी यही सोच रहा होगा। हम कोलकाता के खिलाफ क्वालीफाइंग मैच की तरह खेलेंगे। हमें अच्छा खेल दिखाना होगा। कोलकाता के पास अच्छे फारवर्ड हैं और उसे हराने के लिए हमें अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा।’ केरल को अपने डिफेंस पर भरोसा है। सेडिक हेंगबार्ट और एरान ह्यूज टीम के लिए अछा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *