पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े गिरोह का किया खुलासा, 571 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

किच्छा (उधमसिंह नगर)। पुलभट्टा पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 571 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 70 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

उधम सिंह नगर में अब तक की बरामद स्मेक की यह दूसरी बड़ी खेप है। तस्करों को पड़ने वाली टीम को आईजी ने पांच हजार, एएसपी ने ढाई हजार, एसपी सिटी ने पंद्रह सौ रुपये पुरुस्कार की घोषणा की है।

पुलभट्टा थाने में खुलासा करते हुए एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया एंटी ड्रग टास्क फोर्स के साथ पुलभट्टा पुलिस सीओ हिमांशु शाह के नेतृत्व चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक नंबर यूपी 25 बीवी 9803 पर सवार दो युवकों को दबोच लिया। उनके पास से 271 ग्राम स्मैक बरामद की।

उनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक और तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने 300 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम अकरम पुत्र बाबू, इकरार पुत्र बसीर अहमद, नन्हे अजीमुल्लाह निवासी वार्ड 11 फतेहगंज पश्चिम बरेली बताया है।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

पुलिस टीम में एसओ पुलभट्टा विद्या दत्त जोशी, एसआई अशोक फर्त्याल, जितेंद्र बिष्ट, प्रकाश चंद भट्ट, कैलाश सिंह देव, जीसी पांडे, हेड एचसीपी चंद्रप्रकाश बवाड़ी, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, ललित कुमार, रंजन ब्रजवासी, नरेश चौहान, प्रदीप बोरा, कमलेश जोशी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *