चोट के कारण 3 महीने के लिए मैदान से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी घुटने की चोट की वजह से लगभग तीन महींने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। अगर मीडियो रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो अब लुंगी अब दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। एंगिडी को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 मैच के दौरान लगी थी। हाल में इस गेंदबाज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछले साल भी इस गेंदबाज ने वनडे में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे। क्रिकेट के कई दिग्गज एंगिडी को भविष्य का गेंदबाज मान रहे हैं, जो काफी समय तक साउथ अफ्रीका के लिए खेल सकता हैं। कैगिसो रबाडा और एंगिडी की जोड़ी ने हाल में ही दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया है।अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘एंगिडी को पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी। उनकी चोट काफी गंभीर है इसलिए उन्हें रिकवरी के लिए काफी समय लगेगा एंगिडी अभी तक खेले 4 टेस्ट में 15 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 20 से भी कम का रहा है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देकर 6 विकेट है। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो 13 वनडे में इस खिलाड़ी ने 26 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका औसत 24 से कम की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *