अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 ने रिलीज़ के तीसरे दिन ज़बर्दस्त उछाल लिया और बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार कमाई की है। हालांकि 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ कलेक्शन की मंज़िल शायद ना मिल सके। शंकर निर्देशित 2.0 शुक्रवार के बजाए एक दिन पहले गुरुवार (29 नवंबर) को रिलीज़ हुई थी। देश में 2.0 को लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म को लेकर रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस में ग़ज़ब का उत्साह देखा गया। हालांकि फ़िल्म को पूर्वानुमानित ओपनिंग से कम कलेक्शन पहले दिन मिला। ट्रेड जानकारों ने अंदाज़ा लगाया था कि फ़िल्म को पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन मिल सकता है, मगर मिले सिर्फ़ 20.25 करोड़। हालांकि नॉन हॉलीडे रिलीज़ को देखते हुए यह आंकड़ा बुरा नहीं है। दूसरे दिन यानि शुक्रवार को कलेक्शन गिरा और 18 करोड़ ही मिल सके, जबकि तीसरे दिन यानि शनिवार को आंकड़ों में क़रीब 23 फीसदी उछाल आया और 2.0 ने 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ फ़िल्म का 3 दिनों का नेट कलेक्शन 63.25 करोड़ हो चुका है। यह सिर्फ़ हिंदी वर्ज़न के कलेक्शंस हैं। रविवार को बिज़नेस और बेहतर होने की सम्भावना है, मगर 100 करोड़ की मंज़िल दूर ही लगती है। 2.0 को 4 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है और 100 करोड़ से फ़िल्म अभी 36.75 करोड़ की और दरकार है। अगर रविवार को फ़िल्म इतनी कमाई कर लेती है तो चमत्कार ही कहा जाएगा। हालांकि सोमवार तक यानि रिलीज़ के 5 दिनों में फ़िल्म का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना तय माना जा रहा है। 2.0 इस साल 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 12वीं फ़िल्म होगी। फ़िल्म ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनियाभर में 190 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से 135 करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाये हैं, जबकि ₹55 करोड़ ओवरसीज़ से आये हैं। फ़िल्म ने लगभग 370 करोड़ की रिकवरी रिलीज़ से पहले ही विभिन्न राइट्स के माध्यम से कर ली है।