-फैशन में ग्लैमर की दुनिया में है स्कोपः ख्याती
देहरादून। मिस इंडिया ख्याती शर्मा ईको 2017 ने कहा कि फैशन की दुनियां में अब नए-नए स्कोप खुल रहे है। इस क्षेत्र में करियर की अब अपार संभावनाएं है। यदि कोई युवा कड़ी मेहनत और लग्न से फैशन की दुनियां में कदम रखता है को वो निसंदेह की काफी कम समय में मुकाम हासिल कर लेगा। पूर्व मिस इंडिया ख्याती शर्मा को आज यहां माया प्लाजा किशननगर चौक स्थित जेबीसीसी लाउंज के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ अब फैशन और ग्लैमर की दुनियां में कई बदलाव आए है। अब नया पुराना कुछ नहीं फैशन व ग्लैमर की दुनियां हर तरह का स्टाइल व वेशभूषा को आगे लाने का काम कर रही है। कुछ सालों पहले तक फैशन के नाम पर मुख्य रूप से यूरोप की ड्रेसर्स को प्रमोट किया जा रहा था। किन्तु अब भारतीय परिधान भी फैशन की दुनियां का मुख्य हिस्सा है। भारतीय परिधानों के साथ-साथ फैशन की दुनियां संस्कृति को भी दुनियां भर में प्रमोट करने का काम कर रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करने पहंुची पूर्व मिस उत्तराखण्ड शिवांगी शर्मा ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को दुनियां के सामने रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। आज कई युवाओं छोटी-छोटी शुरूआत के बाद अब उंचा नाम और शौहरत बटोरने का काम कर रहे है। इस मौके पर जेबीसीसी लाउंज के संचालक मिस्टर जावेद से सभी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने लाउंज के माध्यम से लोगों का विश्वास और भरोसा जीतने का निरंतर प्रयास करेंगे।