मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘2.0’ के हिंदी डब वर्जन ने अपनी रिलीज़ के दूसरे शनिवार को जबरदस्त कमाई करते हुए 150 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में दसवें दिन 9 करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को दूसरे शुक्रवार को 5 करोड़ 85 लाख रुपए का कलेक्शन मिला था यानि शनिवार को करीब 57 प्रतिशत का उछाल मिला। फिल्म 2.0 को अब तक हिंदी वर्जन से 154 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन हासिल हो गया है।
हिंदी में करीब 2000 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म को शनिवार को केदारनाथ की दूसरे दिन की कमाई के आसपास का ही कलेक्शन मिला है। फिल्म को अगले वीकेंड तक 200 करोड़ रूपये की कमाई होना अब तय लग रहा है। इस फिल्म के जरिये अक्षय कुमार ने पहले ही अपने लिए सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बना लिया था।
और 2.0 ने अब एक नया माइल स्टोन हासिल किया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के 151 करोड़ 16 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म 2.0 अब जिन फिल्मों से पीछे है उसमें –
संजू – 342 करोड़ 53 लाख रूपये
पद्मावत 302 करोड़ 15 लाख रूपये
रेस 3 – 166 करोड़ 40 लाख रूपये
बाग़ी 2 – 164 करोड़ 38 लाख रूपये
शंकर के ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 600 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म 2.0 में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को विलेन बनाया गया है। ऐश्वर्या बच्चन की जगह इस बार एमी जैक्सन ने ली है। साथ में सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान का भी रोल है। इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रूपये का खर्च आया है। ये भारत की सबसे महंगी है। इसे पूरी दुनिया में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।