किच्छा। एसटीएफ ने किच्छा पुलिस की मदद से दो नाबालिग भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 98 ग्राम स्मैक बरामद हुर्इ है, जिसकी कीमत दस लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया है। जबकि तीसरे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दरअससल, एसटीएफ कुमांऊ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि किच्छा में स्मैक की बड़ी पैमाने पर डिलीवरी की सूचना मिली थी। जिसपर किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दरऊ चौक के आसपास जाल बिछा दिया गया। दरऊ रोड पर गुरुकुल स्कूल के मोड पर बाइक सवार युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तालाशी में 98 ग्राम स्मैक बरामद की गर्इ। उनमें से दो नाबालिग थे।
मुख्य आरोपित ने अपना नाम समद अली पुत्र फरमूद अली निवासी दरऊ किच्छा बताया। नाबालिग किशोर ने बताया कि उनके पिता अजमत हुसैन निवासी खानपुरा वार्ड छह मीरगंज बरेली ने उन्हें स्मैक समद को देने के लिए दी थी। दोनों किशोरों को पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया है।