झुलसी युवती एम्स ऋषिकेश में भर्ती

ऋषिकेश। पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी के एक गांव की 18 वर्षीय युवती को झुलसी हालत में रविवार देर रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा का 70 प्रतिशत शरीर आग लगने से झुलस चुका है। युवती की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। एम्स में चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी हुई हैं। बता दें कि परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रही छात्रा के ऊपर गहड़ गांव के आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।उधर, युवती की मां ने राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य में दोबारा से न घटित हो, इसके लिए राज्य सरकार आरोपी को या तो फांसी की सजा दें या फिर आरोपी को जनता के हवाले करें। घटना के बाद से ही छात्रा के गांव में दहशत का माहौल है। गांव के ग्रामीण एम्स ऋषिकेश में डेरा जमाए बैठे हैं। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आग के हवाले करने की सूचना आरोपी मनोज सिंह ने उन्हें फोन करके दी। साथ ही आरोपी ने फोन पर यह भी कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को आग लगा दी है, अब तुम बचा सकते हो, तो बचा लो। दो साल पहले का बदला लिया आरोपी ने पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी मनोज सिंह उर्फ बंटी ने दो साल पूर्व में उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की थी। इस पर उनकी बेटी ने आरोपी मनोज को सबके सामने फटकार लगाई थी। इसी बात का बदला लेने को आरोपी मनोज ने रविवार को इस घटना को अंजाम दिया। राज्यमंत्री ने जाना पीड़िता का हालमहिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य सोमवार को युवती का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंची। उन्होंने युवती के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों को उपचार में कोई की कमी न करने को कहा। राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रा व उसके परिजनों के साथ है। छात्रा के परिजनों को हर प्रकार से मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य सरकार बालिकाओं, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में रेस्क्यू बटन लांच करेंगी। इस रेस्क्यू बटन को महिलाएं कहीं भी अपने को असुरक्षित महसूस करने पर दो से तीन सेकेंड के अंदर दबा सकेंगी। इससे पुलिस और परिजनों को उसकी लोकेशन की जानकारी मिल पाएगी। साथ की पांच मिनट के अंदर छात्रा को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *