छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। स्नातक की छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छात्रा के ही गांव का रहने वाला है। छात्रा ने अपने तीन पेज के सुसाइड नोट में उसपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अपने भाइयों के साथ दून में रहकर पढ़ाई कर रही पुरोला, उत्तरकाशी निवासी 19 वर्षीय मंजीता ने बुधवार को बकरालवाला स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए सचिन नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि वह सचिन द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ से परेशान हो गई है। इसलिए वह आत्महत्या कर रही है। मृतका एमकेपी पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सचिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सचिन कुमार पुत्र नैन लाल निवासी ग्राम सुरणुकी सेरी थाना पुरोला, उत्तरकाशी हाल पता आम्बेडकर हॉस्टल, कंडोली को घंटाघर से गिरफ्तार कर लिया। सचिन डीएवी कॉलेज से बीए कर रहा है। पूछताछ पर सचिन ने बताया मंजीता का घर उसके पड़ोस में है। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। करीब दो तीन साल पहले दोनों की दोस्ती थी। लेकिन एक साल पहले दोनों अलग हो गए। सचिन ने बताया कि मंजीता शादी करने की बात कर रही थी, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया। बताया कि इसी बात को लेकर उसने 18 दिसंबर को उसे अपने घर बुलाया और शादी के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन इसके बाद वह वहां से चला गया था। उसने छेड़छाड़ के आरोप से इन्कार किया। एसएसआइ नरेश राठौर ने बताया कि तथ्यों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *