देशभर में चल रहा दुआ का दौर तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता के लिए

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दो महीने से अधिक समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा। अपोलो अस्पताल द्वारा सूचना दी गई है उनका इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। उन्हें फिलहाल आइसीयू में रखा गया है। अस्पताल के बाहर उनके हजारों समर्थक इकट्ठा हो गए। बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के चलते जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के बाहर जहां अम्मा के समर्थक उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जयललिता के लिए तमाम बड़ी हस्तियाों ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।
देखिए, जयललिता के ‘एक्ट्रेस’ से ‘अम्मा’ बनने तक का सफर

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने लिखा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की गंभीर हालत के बारे में जानकार बुरा लग रहा है। उनके ठीक होने और जल्दी इलाज की कामना करता हूं।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी के स्वास्थ्य के बारे में पता चला। महाराष्ट्र उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘जयललिता जी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन पर कृपा करें।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जयललिता जी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं। मुझे आशा है कि वो जल्द बेहतर हो जाएंगी।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और सभी उनके लिए प्रार्थना करें।’
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी उनकी प्रार्थना जयललिता के साथ है वो जल्दी स्वस्थ हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *