तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन ने सोमवार को जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘आयरन लेडी’ और साहसी नेता बताया।
स्टालिन ने कहा, ’मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से हमें काफी दुख पहुंचा है। इस शोक की इस घड़ी में पार्टी सदस्यों और शुभचिंतकों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’ ट्वीट के सीरीज में उन्होंने जयललिता को ‘साहसी और कद्दावर नेता’ बताया। जयललिता को आयरन लेडी बताते हुए कहा, तमिलनाडु के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है।
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में पिछले 73 दिनों से चल रहे इलाज के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, जयललिता का सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया। वह 68 साल की थी। गत 22 सितंबर को जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, रविवार की रात को उनका दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी और उन्हें ईसीएमओ (एक्सट्राकोर्परियल मेम्बरीन ओक्सीजनेशन) और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।