शहर में रात के 12 बजते ही जमकर हुई आतिशबाजी

देहरादून। जेएस इवेंट मैनेजमेंट की और से देहरादून के एच 2 क्लब में न्यू ईयर पार्टी 2019 का आगाज किया गया। थर्टी फर्स्ट के धमाल के साथ नए वर्ष में एच 2 क्लब में जोरदार स्वागत किया गया। एच 2 क्लब में वूमेन बैंड ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी हुई। सड़कों पर मामूली हुड़दंग के अलावा जश्न के बीच नए साल का आगाज हुआ। जश्न के लिए शहर में कई जगह शानदार तैयारी थी। पर्यटकों के लिए यादगार बनाने के लिए होटलों-क्लबों में विशेष प्रबंध किए गए थे। साल की आखिरी रात और नए साल के स्वागत में बॉनफायर, लाइव डीजे, सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग का करीब 111 स्थलों पर खूब धमाल हुआ। शहर में रात के 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी हुई। पार्टी को जतिन लूथरा और शुभम ने आर्गेनाइज किया।