नई दिल्ली । Bajaj Pulsar 150 का ट्विन डिस्क ABS वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Pulsar 150 ABS, Pulsar 220F ABS और Avenger 220 ABS को भारतीय बाजार में उतारा था। दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एबीएस (ABS) अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर Bajaj Auto अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल करने में लगी है। Bajaj (बजाज) की इन बाइक्स में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब कंपनी ने Bajaj Pulsar 150 का ट्विन डिस्क ABS वर्जन उतारा है।
Bajaj Pulsar 180 ट्विन डिस्क ABS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 87,563 रुपये है। Bajaj Pulsar 150 का ट्विन डिस्क एबीएस (ABS) वर्जन इसके नॉन-एबीएस वर्जन के मुकाबले 7,328 रुपये ज्यादा महंगा है। Bajaj Pulsar 150 के नॉन-एबीएस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 80,794 रुपये है। ये बाइक जल्द ही Bajaj (बजाज) डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएंगी। कंपनी ने एबीएस (ABS) फीचर के अलावा इसमें कोई भी दूसरा बदलाव नहीं किया है।
Pulsar 150 ABS में 149 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 14 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Pulsar 150 ABS के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2055 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 144 किलोग्राम है। वहीं, इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।