गुलाब की खुशबू से महका बाजार

देहरादून। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुरुवार को रोज डे से हो गई। इसके लिए दून के बाजार गुलाब के फूलों से सज हैं। इस खास मौके पर गुलाबों की मांग को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने भी इस अवसर को भुनाने की तैयारी कर दी है। इनके दामों में भी इजाफा किया गया है। आम दिनों में बिकने वाला 20 रुपये की कीमत का गुलाब रोज डे पर 40 रुपये तक बेचा जा रहा है। ज्यादातर मांग लाल और पीले रंग के गुलाब की है। इसी के साथ 200 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक के आकर्षक बुके भी उपलब्ध हैं।रोज डे पर अपने प्रेमी, दोस्त और खास लोगों को गुलाब देकर रिश्तों में प्यार का इजहार किया जाता है। कनक चौक स्थित दुकानों पर गुलाब के फूलों की रौनक देखते ही बन रही है। इस दिन के लिए ज्यादा स्टॉक मंगाया गया है। दून फ्लावर वैली में बेगलुरू और दिल्ली से गुलाब के स्टॉक मंगाए गए हैं। वहीं, पेटल्स फ्लावर गैलरी की निधि सिंह ने बताया कि आम दिनों से ज्यादा स्टॉक मंगाया गया है। वहीं, कीमतों में भी दोगुना इजाफा किया गया है।अलग-अलग रंगों के गुलाब का अपना महत्व होता है। लाल रंग का गुलाब प्रेमी और पार्टनर को दिया जाता है। वहीं, पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है। गुलाबी गुलाब भावुकता और सम्मान और पवित्रता दर्शाने के लिए, सफेद गुलाब अनकहे एहसास, ऑरेंज रोज इच्छाओं को व्यक्त करने की अनुमति देने और लैवेंडर रोज एक तरफा प्यार को दर्शाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *