एक माह के लिये मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगने जा रहा है। 15 दिसंबर से खर मास शुरु होने जा रहा है। 9 नवंबर से शादी, गृह प्रवेश समेत तमाम मांगलिक कार्य शुरु हो गये थे। इसके बाद शादियों की जबरदस्त धूम है। ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश कुमार शुक्ल बततो हैं कि 15 दिसंबर से धनु की संक्राति लग जाएगी। इसके साथ ही शुभ कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लग जाएगा। पढ़ें: केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ में भी शुरू होगी प्रसाद योजना इसके बाद 14 जनवरी 2017 को मकर संक्राति लगने के साथ पुन: मांगलिक कार्य शुरु हो जाएंगे। यह मांगलिक कार्य 13 मार्च तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार खरमास लगता है। पढ़ें: द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार आगे कहते हैं कि पूरे साल में 12 संक्रांति होती है। उसी बारह संक्राति में जब सूर्य जब धनु राशि एवं मीन राशि 2 में प्रविष्ट करता है, तभी खर मास लगता है।