उत्तराखंड बदला मौसम बारिश का दौर जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई।  मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चारधाम समेत साढ़े 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है, जबकि गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में दिनभर बारिश के आसार हैं।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है। बुधवार की बात करें तो सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाये रहे। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री में घने बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया।उत्तरकाशी से हर्षिल तक सड़क पर यातायात सुचारू कर लिया गया है, लेकिन उत्तरकाशी से 60 किलोमीटर दूर सुनगर नामक स्थान से गंगोत्री तक सड़क पर कई जगह सड़क पर अभी भी बर्फ जमा है। हालांकि केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। इस बीच ज्यादातर संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल कर लिया गया है।यमुनोत्री हाईवे फूलचट्टी से आगे बंद है। जबकि गंगोत्री हाइवे दोपहर बाद सुचारू कर दिया गया। उधर, टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड के तहत पिलखी-वंचुरी संपर्क मार्ग कुमारखोल बैंड पर मलबा गिरने से बंद हो गया, जिससे बारात के वाहन छह घंटे खड़े रहे। दोपहर बाद मार्ग खुलने पर ही बारात वहां से निकली। उधर, देहरादून व मसूरी में दिनभर बादल छाये रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *