कश्मीरी छात्र ने शहीद जवानों को लेकर सोशल मीडिया पर की टिप्पणी

देहरादून। देहरादून: गम और गुस्से के बीच देहरादून में एक कश्मीरी छात्र की सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणी से शुक्रवार को आक्रोश भड़क गया। आरोपित छात्र सुभारती विश्वविद्यालय में पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। टिप्पणी से गुस्साए छात्र नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में उन कॉलेज के सामने पहुंच गए, जहां कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। आननफानन पुलिस वहां पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर तोडफ़ोड़ और हंगामा कर रहे छात्रों को काबू किया। फिलहाल कॉलेज के आसपास पुलिस बल तैनात है।देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह गुरुवार शाम से ही फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इधर, कॉलेज प्रशासन ने भी छात्र का निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। जांच के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम पुलवामा में हुई घटना पर कश्मीर के रहने वाले छात्र कैशर राशिद ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट की कि ‘आइ एम हैप्पी टूडे आज तो चिकन डिनर हो गया’। पुलिस के अनुसार उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल एक छात्रा ने उसकी पोस्ट पर आपत्ति जताई तो वह उसे धमकी देने लगा, लेकिन इस दौरान जब एक बाद एक कमेंट आने लगे तो कैशर ने माफी मांगते हुए पोस्ट डाल दी। बावजूद इसके कैशर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब शुक्रवार सुबह कॉलेज के बाहर अन्य कॉलेज के छात्र भी नारेबाजी करते हुए एकत्रित हो गए। इस बीच भीड़ बीएफआइटी व अल्पाइन इंस्टीट्यूट में घुसने का प्रयास करने लगी। इन कॉलेज में भी कश्मीर के कई छात्र पढ़ रहे हैं। भीड़ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी समर्थकों शर्म करो के नारे लगा रही थी। भीड़ ने कॉलेज में तोडफ़ोड़ भी की। सूचना मिलते ही  एसडीएम प्रत्यूष सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। शाम को रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने छात्र के खिलाफ तहरीर दी है। इस दौरान चर्चा है कि भीड़ ने एक कश्मीरी छात्र की पिटाई कर दी, लेकिन पुलिस ऐसी किसी घटना से इन्कार कर रही है।सोशल मीडिया पर देशविरोधी टिप्पणी करने के बाद जब उस पर लोगों के नाराजगी भरे कमेंट आने लगे तो कैशर राशिद भूमिगत हो गया। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि छात्र को गुरुवार शाम से ही नहीं देखा गया है। वह हॉस्टल के जिस कमरे में रहता था, वहां ताला लगा हुआ है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।कैशर की पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीबीए-एचएम तृतीय वर्ष के छात्र सईद मोहम्मद कासिम को भी निलंबित कर दिया गया है। सईद भी कश्मीर का रहने वाला है। आरोप है कि कश्मीर से सईद के बड़े भाई ने कैशर की पोस्ट पर टिप्पणी की थी। वह भी पिछले साल दून से पढ़ाई कर कश्मीर लौट गया था। कॉलेज प्रशासन ने उसे भी नोटिस जारी किया है।देहरादून के विभिन्न कॉलेजों में तकरीबन तीन हजार कश्मीरी मूल के छात्र पढ रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है, जबकि कश्मीरी छात्रों की हरकतों के चलते शांति व कानून व्यवस्था खतरे में पड़ी है। साल भर पहले डोईवाला क्षेत्र के एक संस्थान में पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की घटना के बाद आक्रोश फैल गया था, जिस पर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *