मेरठ,संवाददाता।। आज मेरठ में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के जिला कार्यालय पर पुलवामा में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मेरठ जिले के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए शहिदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान को इस हमले का जिम्मेदार मानते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया और भारत सरकार से मांग की गई कि इस घिनौने कृत्य के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और इस हमले के विरोध को लेकर पाकिस्तान एंबेसी को भी एक ज्ञापन भेजा गया।
रविवार को कार्यालय के शुभारम्भ अवसर पर अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए सवर्णों को आरक्षण दिया गया है। इससे किसी को लाभ नहीं होगा। सवर्णों की लड़ाई लड़ी जाएगी और मेरठ से ही इसको शुरू किया जाएगा। पश्चिम में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का कार्यालय मेरठ में ही खोला गया है। पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। सवर्ण मुस्लिम, राजपूत गठजोड़ के साथ चुनाव में उतरा जाएगा। इस दौरान भगत सिंह सोम, देवेंद्र चौहान मटोर, ओमबीर प्रधानध् रामबीर प्रधान, रतन सिंह, सतीश प्रधान, लाखन आदि उपस्थित रहे।