कूड़ा उठान की समस्या हुई हल, महापौर ने 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देहरादून। नगर निगम के पुराने 30 वार्डों की कूड़ा उठान की समस्या हल हो गई है। महापौर सुनील उनियाल गामा ने बुधवार को चेन्नई की एमएसडब्ल्यू कंपनी के 34 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने कहा कि जल्द 30 और वार्डों में यह सुविधा शुरू होगी। कूड़ा उठाने में लगे सभी वाहन कवर्ड होने के कारण सड़कों पर कूड़ा नहीं बिखरेगा।

नगर निगम क्षेत्र के पुराने वार्डों में कूड़ा उठाने की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। अब शहर के 30 पुराने वार्ड के 40156 घरों से कूड़े का उठान की समस्या हल हो गई। इसके लिए चेन्नई की एमएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार हुआ था।

कंपनी के वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए महापौर ने कहा कि शेष पुरानों 30 वार्डों से भी 31 मार्च तक कूड़े का उठान शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है। इसी दिशा में यह पहला कदम है। इस मौके पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि कंपनी के सभी वाहन पूरी तरह ढके हैं। इसलिए कूड़ा ढोते समय कचरा सड़कों पर नहीं फैलेगा।

कंपनी ने इस कार्य के लिए के 35 वाहन लगाए हैं। इस मौके कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मोहित द्विवेदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।

एक घंटे के बाद लगेगा पार्किंग शुल्क 

नगर निगम की पार्किंग में मनमाफिक वाहन खड़ा करना महंगा पड़ेगा। नगर निगम ने एक घंटे से अधिक समय तक वाहन खड़ा रखने वालों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। इसके बाद निगम ने पार्किंग शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है।

28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में पार्किंग शुल्क तय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तहसील, दून अस्पताल और इसके आसपास आने जाने वाले लोग अक्सर अपने वाहन नगर निगम की पार्किंग में खड़े कर देते हैं। इससे यहां अव्यवस्था बनी रहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *