नीलकंठ मार्ग पर रविवार सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा नीलकंठ मार्ग पर बैराज से एक किलोमीटर आगे हुआ। आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे मारुति कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को खाई से निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान सरोज सारस्वत (65 वर्ष) पत्नी गिरधर सारस्वत निवासी अनूपशहर बुलंदशहर (यूपी) के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान अशोक कुमार (62 वर्ष) पुत्र शंकर लाल शर्मा एटा रोड बुलंदशहर, विमलेश (50 वर्ष) पत्नी रामअवतार, पदमा चतुर्वेदी (65 वर्ष) पत्नी जगदीश और अरविंद (18 वर्ष) पुत्र राजू सभी निवासी अनूपशहर बुलंदशहर (यूपी) के रूप में हुई।
घायलों ने बताया के सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में चालक ने सड़क के किनारे गाड़ी काट दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गीरी।