देहरादून।पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के कुछ ही घंटे के भीतर देहरादून में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर सभी केंद्रीय रक्षा और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि परिक्षेत्र के सभी जनपदों की पुलिस को संवेदनशील स्थानों और गतिविधियों तक लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार सरकार और सेना आर या पार के मूड में है। इससे लोगों में जोश का संचार तो हुआ ही है, पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।आइजी अजय रौतेला ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के साथ यात्रियों की कड़ी जांच के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। वहीं, इंडियन मिलिट्री अकादमी के आसपास रिहायशी इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आइआरडीई) व डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन लेबोरेट्री (डील) व ऑर्डनेंस फैक्ट्री समेत सभी रक्षा और केंद्रीय संस्थानों के बार पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।दुनियाभर में देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर है। विशेषकर धर्मनगरी हरिद्वार और शिक्षा नगरी देहरादून में बीते वर्षो में आतंकी गतिविधियां हो भी चुकी हैं। वर्ष 2016 में हरिद्वार में हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी मिली थी। तब एनआइए ने हरिद्वार के रुड़की से चार संदिग्धों को पकड़ा था, जिनके तार आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े होने के प्रमाण मिले थे। इसी साल जौलीग्रांट एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। दून है बेहद संवेदनशील दून में आइएमए, एलबीएस प्रशासनिक अकादमी, आइआरडीई समेत तमाम केंद्रीय संस्थान हैं, जिस कारण यह लंबे समय से आतंकी संगठनों के निशाने पर है। कई बार इन संस्थानों को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। हेडली भी आया था दून वर्ष 2009 में आतंकी रिचर्ड हेडली उत्तराखंड भी आया था। इस दौरान उसने दून व मसूरी के दो नामी स्कूलों की रेकी की थी। इन स्कूलों में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित घरानों के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, पिछले दिनों मारा गया हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी शोएब अहमद लोन देहरादून का छात्र रह चुका था।