डल झील भी जमने लगी , कश्मीर में पारा शून्य से 6.5 डिग्री नीचे

कश्मीर घाटी में सर्दियों के सबसे ठंडे मौसम चिल्लें कलां (शुरुआत की 40 दिनों की सर्दियां) का आगाज बुधवार को हो गया। हालांकि अभी तक हिमपात नहीं हुआ है, लेकिन वादी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे -6.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है।
बता दें कि यह मौजूदा सर्दियों में वादी में यह अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। इसके अलावा अगर बात की जाए पिछले दो महीने के रात के तापमान की तो बीती रात सबसे ठंडी रात थी। न्यूनतम तापमान के लगातार गिरने से वादी के सभी जलस्रोत जमने लगे हैं। आलम ये है कि नदी नालों और झीलों के किनारों पर पानी की सतह लगातार बर्फ बनती जा रही है। शीतलहर के चलते बुधवार को श्रीनगर की डल झील का कुछ हिस्सा जम गया है।
उत्तर भारत में कोहरे का सितम जारी, ट्रेन और हवाई सेवा प्रभावित
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में सर्दियों के मौसम को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। सबसे शुरू के 40 दिन के मौसम को चिल्ले कलां कहा जाता है जो बुधवार से ही शुरू हुआ है। इसके बाद चिल्ले बाईच और चिल्ले खुर्द का मौसम आता है।
चिल्ले कलां में ही वादी में सबसे ज्यादा हिमपात होता रहा है, जिसमें बीते कुछ सालों के दौरान कमी देखी गई है। इस मौसम में अक्सर वादी में दिनभर आसमान में कोहरा और धुंध बनी रहती है। धूप कम निकलती है और जब निकले तो उसकी तपिश बहुत कम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *